पंजाब में कांग्रेस (Punjab Congress) की अंदरूनी हलचल अब भले शांत लग रही हो लेकिन एक अर्से से पार्टी में जारी अस्थिरता का असर भी दिख रहा है. पार्टी में पंजाब के प्रभारी का काम- काज अब हरीश रावत की जगह राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी देखेंगे. रावत को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद से भी मुक्त किया गया है हालांकि वो कांग्रेस कार्य समिति (CWC) का सदस्य बने रहेंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी महासचिव के तौर पर रावत के योगदान की सराहना करती है.
हालांकि पंजाब कांग्रेस में पिछले कई महीनों से चल रही उठा-पठक के बीच रावत ने ही पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान से अपील की थी, कि उन्हें राज्य के प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए, जिससे कि वो उत्तराखंड चुनाव को लेकर सक्रिय हो पाएं. बता दें कि नए प्रभारी हरीश चौधरी राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हैं. वो बाड़मेर जिले की बायतू विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें : जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को राहत नहीं, जमानत देने से कोर्ट का इनकार