Haryana Govt on Farmers Case: तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद किसान आंदोलन की धुरविरोधी रही हरियाणा (Haryana Govermint) की खट्टर सरकार भी अब नरम पड़ती दिख रही है. शुक्रवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कानूनों को वापस लेने पर केंद्र और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. हालांकि जब दुष्यंत से पूछा गया कि, क्या ट्रैफिक जाम करने संबंधी मामलों में किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे,
तो उन्होंने कहा कि जो गैर घातक मामले होंगे उनपर जरूर केंद्र से चर्चा करूंगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने माफी मांगी है, यह उनका बड़प्पन है, उनका आभार प्रकट करता हूं. ट्रैफिक जाम करने जैसी कोई गैर-घातक गतिविधि है, तो ऐसे मुद्दों पर मैं केंद्र के साथ भी चर्चा करूंगा.
हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा कि 350 दिनों से भी अधिक समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि भविष्य की योजनाओं में भी किसानों को बेहतर लाभ कैसे दिया जाए इस पर चर्चा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें| Farm laws: मृतक किसानों की याद में मेमोरियल बनाएगी पंजाब सरकार, परिवार के एक सदस्य को नौकरी का भी ऐलान