हरियाणा (Haryana BJP) में भाजपा के इन दो बड़े नेताओ में गहरा याराना लगता है. अब देखिए ना, शुक्रवार को रोहतक जिले में बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर (Manish Grover) को गुस्साए किसानों ने घेरा, तो उनकी सपोर्ट में उतरे रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) ने अपना आपा खो दिया. शर्मा जी ने अपनी विपक्षी कांग्रेस (Congress) के लोगों को उनकी आंखें निकालने और हाथ काटने की धमकी दे डाली.
शनिवार को अरविंद शर्मा ने एक जनसभा में कहा कि, 'कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा सुन लें, अगर मनीष ग्रोवर की तरफ कोई आंख उठेगी तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे. अगर हाथ उठेगा तो उसके हाथ को काट देंगे. हम उसको छोड़ेंगे नहीं'. नेता जी की इस धमकी को सुनकर वहां मौजूद तमाम लोग खिल उठे और तालियां बजाने लगे.
बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा- कांग्रेस के लोग राज करने के लिए छटपटा रहे हैं. बता दें कि, शुक्रवार को रोहतक जिले में किलोई गांव के मंदिर परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष ग्रोवर समेत करीब 150 बीजेपी नेताओं को कई घंटे तक बंधक बनाए रखा था. गुस्सए किसान ग्रोवर के कृषि कानूनों का विरोध करने वालों को "बेरोजगार शराबियों" कहे जाने से नाराज थे.
ये भी पढ़ें| Aryan Khan Case: नवाब मलिक का एक और गंभीर आरोप, बोले- वानखेड़े ने आर्यन को किडनैप कर फिरौती मांगी थी!