Haryana Rohtak Church: हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को एक चर्च में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और दूसरे हिंदू संगठनों के लोग जबरन घुस गए. ईसाई समुदाय ने ये आरोप लगाया है. उनका ये भी कहना है कि हिंदू संगठन के लोग धर्म परिवर्तन की बात करते हुए जबरन चर्च में घुस आए और लोगों से मारपीट की.
रोहतक के डिप्टी कमिश्नर कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि प्रशासन की जांच में धर्म परिवर्तन (Alleged Conversion) जैसी कोई चीज सामने नहीं आई है. चर्च के सामने एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
जहां VHP और दूसरे संगठन के लोग धर्म परिवर्तन का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं पादरी का कहना है कि जैसा किसी भी पूजा स्थल में होता है वैसे ही यहां भी भक्त अपनी श्रद्धा से आते हैं, किसी को जबरन नहीं लाया जाता. उन्होंने ये भी बताया कि गुरुवार को ही स्थानीय SHO भी यहां आए थे और निरीक्षण किया था. उन्होंने जितनी जानकारी मांगी हमने सब दे दी थी.
ईसाई समुदाय का आरोप है कि जबरन दबाव बनाकर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं और हमारे धार्मिक कार्यक्रमों को रोका जा रहा है. आपको बता दें कि रोहतक प्रशासन ने चर्च के कार्यक्रम को ये कहते हुए रोक दिया है कि प्रार्थना सभा की परमिशन नहीं ली गई थी.