Law on MSP: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khatta) का कहना है कि MSP पर कानून संभव नहीं है. कृषि कानूनों की वापसी के बाद MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की मांग के बीच खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि MSP पर कानून बनाना संभव नहीं लगता है, क्योंकि अगर ऐसा किया जाता है तो सरकार पर यह जिम्मेदारी आ जाएगी कि यदि किसानों के उत्पाद को कोई नहीं खरीदता है तो उसे सरकार को खरीदना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इतनी आवश्यकता नहीं है और इस पर सिस्टम बनाना भी संभव नहीं है. हम जरूरत के मुताबिक ही खरीद कर सकते हैं.
शुक्रवार को पीएम से उनके आवास पर मुलाकात के बाद खट्टर ने कहा कि इस बाबत अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है. बैठक में राज्य के विकास योजनाओं के अलावा कई मुद्दों पर बात हुई.
बता दें कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद से किसान MSP पर कानून की मांग पर अड़ें हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने तो साफ कहा है कि जब तक MSP को लेकर कानून और शहीद किसानों पर सरकार बात नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.