Haryana: हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) कमेटी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के साथ बैठक की. लेकिन सीएम खट्टर के साथ हुई किसान नेताओं की बैठक बेनतीजा रही है. भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Charuni) ने बताया कि हरियाणा के सीएम ने आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केसों और प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजे के मामले में हमें बैठक के लिए बुलाया था.
चढूनी ने कहा कि बातचीत के बाद हमारी सहमति नहीं बनी हैं, हमें सरकार की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है, अगला फैसला शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मृत किसानों के मुआवजे पर Rahul Gandhi ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- बेदर्द है इसलिए नहीं दिख रहा दर्द
बता दें बैठक में आंदोलन में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा और कुंडली बॉर्डर पर शहीद किसानों का स्मारक बनाने की मांग शामिल रही. किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग प्रमुख थी. इसके अलावा अन्य मांगों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की गई.