Kisans make BJP Leaders Captive: शुक्रवार को हरियाणा में बीजेपी नेताओं को किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा (Ram Chander Jangra) को शुक्रवार को किसानों के जबरदस्त गुस्से और विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल भाजपा सांसद ने हाल ही में किसानों को 'बेरोजगार शराबी' कहा था. इससे नाराज किसानों ने हरियाणा (Haryana) के हिसार जिले में बीजेपी सांसद को काल झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की. जांगड़ा यहां एक धर्मशाला का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प में बीजेपी सांसद की कार का शीशा भी टूट गया.
किसानों द्वारा सर्कुलेट किए गए एक वीडियो में जांगड़ा कहते हुए सुने जा सकते हैं कि- "कृषि कानूनों का कोई विरोध नहीं है. विरोध करने वाले गांवों के बेरोजगार शराबी हैं. वे खराब लोग हैं, जो इस तरह की हरकतें करते रहते हैं. वे किसान नहीं हैं, केवल बुरे तत्व हैं जिनका अब आम लोग भी विरोध कर रहे हैं."
वहीं रोहतक (Rohtak BJP Leaders) जिले के किलोई गांव में प्रदर्शनकारी किसानों ने कई भाजपा नेताओं को बंधक बना लिया. दरअसल हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रदेश के शिव मंदिरों में पीएम मोदी के केदारनाथ के भाषण का प्रसारण रखा था. जब किसानों को पता चला तो वो मंदिर पहुंच गए. उन्होंने बाहर से एलईडी स्क्रीन की तार काट दी और बाहर खड़ी नेताओं की गाड़ियों की हवा भी निकाल दी. कई घंटे तक भाजपा नेता वहां बंद रहे और आखिरकार शाम तक वहां से निकल सके जब किसानों ने उन्हें जाने दिया. किसानों ने भाजपा समेत केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.