हरियाणा की खाप पंचायतों ने किसान आंदोलन पर बड़ा फैसला किया है. शुक्रवार को रोहतक में 200 खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने एक सुर में फैसला लिया कि वह अब किसान आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगी और किसानों के समर्थन में शनिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेगी. प्रदेश से सभी खापों के प्रतिनिधि गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर किसान नेता राकेश टिकैत को समर्थन देंगे. पंचायत में ये भी ऐलान किया गया की दिल्ली की सीमाओं पर लगे किसानों के हर मोर्चे पर 10-10 हजार लोग खापों की तरफ से जाएंगे. इसके साथ ही 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा को सभी खापों ने एक षडयंत्र करार दिया और कहा कि यह किसान आंदोलन को बदनाम करने की एक साजिश थी.