सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि सर्वोच्च अदालत में सिर्फ एक महिला जज का होना चिंता की बात है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने ये चिंता जस्टिस इंदु मल्होत्रा के रिटायर होने के बाद आयोजित विदाई समारोह में जताई. बता दें कि जस्टिस इंदू मल्होत्रा शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुई हैं. उनके बाद जस्टिस इंदिरा बनर्जी सुप्रीम कोर्ट की इकलौती महिला जज रह गई हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायमूर्ति मल्होत्रा की सेवानिवृतति का यह मतलब है कि उच्चतम न्यायालय में अब सिर्फ एक महिला जज ही पीठ में रह गई हैं. एक संस्था के तौर पर, मैं इसे बहुत ही चिंतित करने वाला तथ्य पाता हूं . सुप्रीम कोर्ट के फैसले आम भारतीय के जीवन पर असर डालता है. लिहाजा हमें बेहतर स्थिति बनाई चाहिए.