प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की शुरुआत की. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और गांवों की चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा. पीएम आगे बोले कि, मुझे खुशी है कि आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पूरे देश में शुरू किया जा रहा है.
Bharat Band: सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक किसान की मौत- पुलिस बता रही हार्ट अटैक
ये मिशन देश के गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज़ में होने वाली दिक्कतों को दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. पीएम बोले कि, लोगों को कई तरह की मेडिकल सेवाओं में आने वाली दिक्कतों को दूर करने किए एक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी. जिससे हर नागरिक का मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटली सुरक्षित रहेगा. वहीं ये सुविधा हर रोज़ देश के दूरदराज में रहने वाले हजारों देशवासियों को घर बैठे ही शहरों के बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों से कनेक्ट भी कर रही है.