देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की सेहत में पहले से सुधार आ रहा है. राष्ट्रपति कोविंद (President Of India) की मंगलवार को AIIMS में हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई थी. उन्होंने डॉक्टरों एवं देखरेख करने वालों को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति ने कहा कि वो देशभर और विदेशों से नागरिकों एवं नेताओं के संदेशों से अभिभूत हैं, जिनमें उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई है. बता दें कि 26 मार्च को राष्ट्रपति को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें पहले आर्मी अस्पताल (Hospital) में रूटिन चेकअप के लिए ले जाया गया और बाद में एम्स में भर्ती किया गया था.