दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर दुनियाभर में चिंता और चर्चा हो रही है. भारत में भी मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh mandaviya) ने राज्यसभा में ओमिक्रॉन पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में कोरोना के नए वेरिएंट का एक भी मामला नहीं (not a single case) है और देश में ये वेरिएंट ना आए इस बाबत हर प्रीकॉशन (precaution) लिया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है. किसी भी मामले में इस वेरिएंट से पीड़ित होने का शक होने पर तुरंत जांच की जा रही है और जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जा रही है.
इससे पहले ओमिक्रॉन के खतरे के तहत मंगलवार को ही, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक समीक्षा बैठक की और उन्हें मामलों की शीघ्र पहचान और प्रबंधन के लिए जांच बढ़ाने की सलाह दी. साथ ही सुझाव दिया गया है कि अंतराष्ट्रीय यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखें और हाई रिस्क कैटेगरी वाले देशों से आनेवाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट हो. सैंपल पॉजिटिव आने पर क्वारंटीन, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और 14 दिनों तक फॉलोअप लिया जाए.