यूपी के लखीमपुर में बीते इतवार को हुई हिंसा का सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को स्वत: संज्ञान लिया. इस मामले की सुनवाई गुरुवार को CJI एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी. इस हिंसा में 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र आरोपी हैं और इस मुद्दे पर राजनीति भी जारी है. किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार डाला, जबकि मंत्री और उनके बेटे का दावा है कि वह मौके पर मौजूद नहीं थे.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने किसानों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है तो वहीं बीजेपी नेता सुमित ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. हालाँकि इस मामले में अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर के पुराने वीडियो को जयपुर का बताकर किया वायरल, जांच में सामने आई ये सच्चाई