जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से देश में शोक की लहर है और हर हिस्से से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है. जहां संसद में मौन रखा गया वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और आला अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी. अमरोहा के एक कलाकार ज़ोयब खान ने कोयले से आठ फीट ऊंची तस्वीर बनाई तो जम्मू में स्कूल के बच्चे भी गमगीन दिखे.
ये भी देखें । Bipin Rawat Death: क्रैश हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद, हादसे के पहलुओं की देगा जानकारी