Tamil Nadu Rains Update: तमिलनाडु में मौसम की मार जारी है. लगातार बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति के चलते ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया है. इसके चलते सड़क और हवाई यातायात ठप पड़ गया है.
प्राकृतिक आपदा के चलते मरने वालों का सरकारी आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है. जबकि, न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक 16 लोगों की जान गई है. तो वहीं, दर्जनों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.
सीएम स्टालिन (MK Stalin) ने बारिश से हुए नुकसान के आंकलन के लिए 6 सदस्यीय एक समिति बनाई है. बारिशऔर उसके बाद जलजमाव की वजह से राजधानी चेन्नई (Chennai) में 13 सब-वे पानी से लबालब भर गए हैं. सड़कों पर नावें चलती देखी जा सकती हैं. मौसम विभाग की माने तो कुछ खास इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी रहने जबकि अधिकतर इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
वहीं, राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की 14 बटालियन मोर्चे पर तैनात है. तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मानसून के चलते अक्टूबर से अब तक सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम की पहली घनी धुंध, टूट सकता है 4 साल का रिकॉर्ड