Bengaluru: उत्तर पश्चिम मानसून (Monsoon) के अब देश के अधिकांश हिस्सों से जाने के दौरान भी कई जगह भारी बारिश (Heavy Rain) देखने को मिल रही है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भयंकर बारिश से हाहाकार की स्थिति बन गई है. अक्टूबर महीने में लगातार हुई बारिश की वजह से सड़कों से लेकर एयरपोर्ट (Airport) तक पानी भर गया है. भारी बारिश के बाद शहर के माडीवाला झील से पानी ऊपर बहने लगा. बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण बेंगलुरु के BTM लेआउट, HSR लेआउट इलाकों में पानी भर गया. इस दौरान कारें भी पानी में आधी डूबी दिखाई दी.
वहीं बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश की वजह से एयरपोर्ट में भी पानी भर गया. इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालात ऐसे हो गए कि एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए यात्रियों को ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Karnataka Politics: डीके शिवकुमार पर उन्हीं के पार्टी के नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप, पार्टी ने लिया एक्शन