Delhi-NCR Rain: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है. यही कारण है कि रविवार सुबह से ही दिल्ली-NCR के कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है. इससे तापमान (Temperature) में भी गिरावट आई है. 18 अक्टूबर यानी सोमवार को भी हल्की बारिश होगी. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह घने बादल आसमान में छाये थे. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के लिए भी मौसम विभाग ने ऐसा ही पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.
बता दें इससे पहले मानसून के दौरान, दिल्ली में अगस्त-सितंबर में कई दिनों में भारी बारिश हुई. 11 सितंबर को विशेष रूप से तेज बारिश के कारण, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बाढ़ आ गई थी.