Heavy rain in Kerala: केरल के दक्षिण और मध्य हिस्से में शनिवार को हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बाढ़ और भूस्खलन (Landslide) से अब तक करीब 18 लोगों की मौत (Death) हो गई. वहीं कोट्टयम और इडुक्की जिलों के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन में 22 लोगों के लापता (missing) होने की आशंका है. केरल सरकार की मांग पर बाढ़ से पैदा हुए हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बल प्रभावित इलाकों में पहुंच गए हैं. NDRF केरल के दक्षिणी और मध्य हिस्से में 11 टीमों की तैनाती की. मलप्पुरम, अलपुझा, एर्णाकुलम, त्रिशूर, पथनमथिट्टा, पलक्कड़, कोट्टायम, कन्नूर और कोल्लम में एक-एक टीम को तैनाती किया गया. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मौजूदा स्थिति को गंभीर बताया है.
यह भी पढ़ें: Delhi rain: दिल्ली और नोएडा समेत पूरे NCR में झमाझम बारिश, 2 दिनों तक गर्मी से राहत
राज्य के अधिकतर बांध अपनी पूरी क्षमता से भर चुके हैं और भूस्खलन की वजह से पहाड़ों में बसे कई छोटे कस्बे और गांव शेष दुनिया से कट गए हैं. कोट्टायम, इडुक्की और पथानामथिट्टा जिले की हालत सबसे खराब हैं. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के आधार पर यह भी संभावना जताई गई है कि अभी स्थिति और नहीं बिगड़ेगी.