Andhra Pradesh Rains: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 लोग बह गए हैं. मंदिर नगरी तिरुपति (Tirupati) में हाल सबसे बेहाल है. सड़कें तालाब बनी हुई हैं, सैकड़ों श्रद्धालु बाढ़ में फंसे हुए हैं. स्वर्णमुखी नदी (Swarnamukhi River) उफान पर है और नुकसान बढ़ता जा रहा है.
कई इलाकों में सड़कें टूट गई हैं. NDRF और SDRF के साथ साथ वायुसेना और अग्निशमन सेवाओं की भी मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने को कोशिश हो रही है.
आंध्र प्रदेश के रायलसीमा का हाल सबसे ज़्यादा खराब है. यहां गुरुवार से बारिश लगातार हो रही है. सबसे बुरा हाल चित्तूर, कडप्पा, करनूल और अनंतपुर ज़िलों का है. यहां के तीन जिलों में शुक्रवार को 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश दर्ज की गई.