Nashik Flood: महाराष्ट्र में (Maharashtra) भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात हैं. सोमवार शाम से ही मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र के इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस कारण नदी, नाले और तालाब उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, सड़कों का हाल नदियों जैसा है. भारी बारिश के बाद नासिक (Nashik) में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शहर के घर, सड़क और मंदिर सब पानी में डूबे नजर आ रहे हैं.
वहीं यवतमाल से बारिश के कारण एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां के उमरखेड तहसील में पानी के तेज बहाव की वजह से पुल से गुजरती हुई एक बस पलट गई. वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर एक उफनते नाले से बस निकालने की कोशिश करता है, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बस पलट जाती है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 3 लोग लापता हैं.