Tamilnadu Heavy Rain: दक्षिण भारत में भारी बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को तमिलनाडु के वेल्लोर जिले (Vellore District) में भारी बारिश के चलते एक घर गिर गया, इसमें दब कर चार बच्चों समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई.
इस हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मारे गए लोगों के परिजनों पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: Allahabad HC का फैसला: बालिग जोड़े को जीवनसाथी चुनने का अधिकार, हस्तक्षेप गैरकानूनी
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों में रेड, तो कुछ में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि तमिलनाडु में एक अक्टूबर से शुरू हुए मौजूदा उत्तर-पूर्व मॉनसून के दौरान अब तक सामान्य से 61 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं हाल ही में चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य उत्तरी क्षेत्रों में तेज बारिश से अब तक 14 लोगों की मौत हुई थी. गौरतलब है कि खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की चेतावनी जारी की है.