तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए उस हेलीकॉप्टर हादसे (helicopter crash) की जांच शुरु हो गई है जिसमें CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) और दूसरे 13 अधिकारियों-कर्मचारियों की मौत हुई है. इस जांच दल में तीनों सेना के लोग शामिल हैं और टीम की अगुवाई एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह (Air Marshal Manvendra Singh) कर रहे हैं. शुक्रवार को जांच टीम ने कुन्नूर के उस स्थान का बारीकी से मुआयना किया जहां हादसा हुआ है. पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई.
ये भी पढ़ें: Martyrs Last Farewell: ब्रिगेडियर लिद्दड़ की बेटी ने ताबूत को चूमा तो हर आंख हो गई नम
इससे पहले गुरुवार को एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स (black box), फ्लाइट डेटा रेकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) भी जांच टीम ने बरामद कर लिया है. सीवीआर से जहां पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत का पता चलेगा, वहीं एफडीआर से हेलीकॉप्टर की ऊंचाई, गति और अन्य तकनीकी आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि संभावित मानवीय गलती समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. वैसे एक्सपर्ट्स ये भी कह रहे हैं एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह इस पूरे मामले की जांच के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. एयर मार्शल सिंह अभी वायु सेना की बेंगलुरु स्थित प्रशिक्षण कमान के प्रमुख हैं