Gallantry Awards 2021: गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों से झड़प के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले कर्नल संतोष बाबू (Colonel Santosh Babu) को मंगलवार को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. कर्नल संतोष की मां और पत्नी ने ये सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के हाथों ग्रहण किया. इस दौरान पीएम मोदी (PM Mod) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) भी मौजूद थे. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में गलवान घाटी में हुई हिंसा के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए दूसरे शहीद सैनिकों को वीरता मेडल से सम्मानित किया गया.
ये भी पढें: UP Election 2022: शिवपाल ने अखिलेश से मांगी 100 सीटें, मुलायम के पैर छूकर लिया आर्शीवाद
इसमें नायब सूबेदार नूदूराम सोरेन, हवलदार के. पिलानी, नायक दीपक कुमार, सिपाही गुरतेज सिंह, हवलदार तेजेंद्र सिंह जैसे बहादुर सैनिक शामिल हैं. इसके अलावा स्पेशल फोर्स के सूबेदार संजीव कुमार को भी जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर एक आतंकवादी को मार गिराने के लिए मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.