Hetero कंपनी ने कोरोना की दवा Molnupiravir के आपात इस्तेमाल के लिए DCGI से अनुमति मांगी है. Molnupiravir टैबलेट है और ये माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को दी सकती है. Hetero कम्पनी का क्लीनिकल ट्रायल के आधार पर दावा है कि उनकी दवा कोरोना मरीज के शरीर से वायरस को 5 दिन में खत्म कर सकती है. जो मरीज अस्पताल में एडमिट नही है और जिनका घर पर ही इलाज चल रहा है, उन मरीजों के लिए ये दवा कारगर साबित होगी.
कंपनी ने 1218 मरीजों पर ट्रायल के बाद DCGI से अनुमति मांगी है. हालांकि अंतरिम परिणाम 714 मरीजों के आधार पर किया गया है.