Dengue Cases in Delhi: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे शहरवासियों की चिंता बढ़ी हुई है. दिल्ली में डेंगू से तीन और लोगों की मौत भी हो गई है. इसके बाद इस साल अब तक मरने वालों की सुंख्या 9 हो गई है. वहीं इसके साथ मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी से मरीजों की संख्या तकरीबन 27,00 से अधिक पहुंच गई है.
सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 के बाद दिल्ली में एक साल के अंदर डेंगू की वजह से अब तक सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सीजन में 6 नवंबर तक 9 मौतें और कुल 2,708 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं.