मशहूर सिंगर KK के निधन मामले में नया मोड़ आ गया है. उनके माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है और होटल के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. कार्यक्रम के आयोजक और होटल स्टाफ संदेह के घेर में आ गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
India TV की खबर के मुताबिक कोलकाता में लाइव शो के दौरान KK की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद वह होटल चले गए और गिर पड़े. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: KK passes away: 53 साल की उम्र में मशहूर सिंगर केके का निधन, लाइव कॉन्सर्ट के बाद बिगड़ी तबीयत
फिलहाल केके का पार्थिव शरीर कोलकाता के CMRI अस्पताल में है और परिवार के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि संगीतकार कि मौत शारीरिक बीमारी से हुई या किसी अन्य कारण से.