The Kashmir Files: 11 मार्च को रिलीज हुई निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों खूब चर्चा में है. इसी बीच विवेक अग्निहोत्री ने साफ किया है कि इस विषय पर सीरीज भी बनेगी. उन्होंने दावा किया कि हमारे पास तो कम से कम 4-5 हजार घंटे का फुटेज है, जिसे हम बाद में एक सीरीज की तरह निकालेंगे.
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि इस फिल्म को बनाने के लिए काफी रिसर्च किया गया और इसकी चर्चा अगले 100 सालों तक होनेवाली है. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों को रातोंरात निकालने की घटना पर आधारित है, जिसमें कई पीड़ितों के बयान को आधार बनाया गया है, जो बता रहे हैं कि कैसे देखते ही देखते हालात बदल गए और सरकार चुप्पी साधे रही.
इसके अलावा इसमें कई कश्मीरी पंडितों की जान लेने वाले एक अलगाववादी का बयान भी शामिल है. जिसने कबूल किया कि उसे अपनी मां या भाई को मारने के लिए कहा जाता तो वो उन्हें भी मार देता.
ये भी पढ़ें| WATCH Baatein Uncensored: रिलीज हुआ Javed Akhtar का नया सॉन्ग 'The Live-In Song'