Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पीडी सोपोर के इलाके चेक मोहल्ला नौपोरा में गुरुवार शाम मुठभेड़ शुरू हुई. यहां पर पुलिसकर्मियों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. जम्मू पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हो गया है. मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की फायरिंग से एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है. आपको बता दें कि इस समय पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं. ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात आतंकवादियों ने रजाक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना तब हुई, जब अब्दुला रजाक, थानामंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपने गांव कुंडा टॉप में एक मस्जिद से बाहर आया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रजाक का भाई प्रादेशिक सेना में सिपाही है.