गृह मंत्रालय (home Ministry) ने 6 मार्च को एक अधिसूचना (notification) जारी कर बीएसएफ (BSF) के भीतर रिक्तियों में पूर्व-अग्निवरों के लिए 10% आरक्षण (Reservation) की घोषणा की है. साथ ही पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में छूट (age relaxation) भी मिलेगी. गृह मंत्रालय ने इसके लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स, 2015 में संसोधन किया है, जिसे 9 मार्च से लागू किया गया है.
ये भी पढ़ें : Land For Jobs Scam: लालू के करीबियों पर ED की छापेमारी, पूर्व MLA अबू दोजाना और बेटियों के घर पर रेड!
जानकारी के मुताबिक, पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी.