प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) का आज 100वां एपिसोड (100 episodes) प्रसारित हुआ. सुबह 11 बजे देशभर के लोगों ने पीएम मोदी के संबोधन को सुना. मन की बात कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा सुने जाने का रिकॉर्ड भी बना है. इस दौरान देश के बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ मन की बात सुनते नजर आए. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह मुंबई में सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना. वहीं कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य बीजेपी नेताओं के साथ बैठकर पीएम के कार्यक्रम को सुनते नजर आए.
Thrissur Pooram: केरल में त्रिशूर पूरम की धूम, 36 घंटे तक मंदिरों में चलेगा उत्सव
अमेरिका दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यू जर्सी में भारतीय प्रवासियों के साथ मन की बात ध्यान से सुनते नजर आए. न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में भी मन की बात का सीधा प्रसारण देखा गया
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक बिल गेट्स (Bill Gates) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 100वें एपिसोड के लिए बधाई दी है. बिल गेट्स ने ट्वीट कर लिखा, मन की बात ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर समुदाय के नेतृत्व वाली कार्रवाई को उत्प्रेरित किया है.