Mann ki baat @100: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' (PM Modi's Mann ki baat) रेडियो कार्यक्रम के 100वें एपिसोड (Mann Ki Baat 100 Episode,) के जरिए देश को सम्बोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी खासी उत्साहित है और इसे मेगा शो बनाने में जुटी है. भाजपा की कोशिश है कि PM के इस कार्यक्रम को बड़ी संख्या में लोग सुने. PM के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुनियाभर में कुल 4 लाख जगहों पर मन की बात कार्यक्रम का का प्रसारण किया जाएगा. पीएम मोदी के मन की बात कार्यकर्म से पहले केंद्र सरकार ने एक वीडियो (All india radio) जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा रेडियो शो कैसे रिकॉर्ड किया जाता है.
Karnataka Assembly Election 2023: बेंगलुरु में PM मोदी ने किया मेगा रोड शो, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम ने मीडिया से कहा कि विदेश सहित लगभग 4 लाख स्थानों पर PM के रेडियों सम्बोधन को सुनने के लिए व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही इस पुरे कार्यक्रम की देखरेख खुद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहें हैं. उन्होंने आगे कहा कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद अक्टूबर 2014 से शुरू हुई मन की बात 52 भारतीय भाषाओ और 11 विदेशी भाषाओँ में प्रसारित की जाती है.