Corona Update: देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना (Covid cases) के 12,193 नए केस सामने आए हैं, नए मामलों के साथ अब एक्टिव (Active case) केसों की संख्या 67,556 पहुंच गई है.
वहीं बीते एक दिन में 42 लोगों ने इस वायरस की वजह से जान गंवा दी है. इसी के साथ अब कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 5,31,300 हो गया है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 10,765 लोग कोरोना को मात दे रिकवर हो गए हैं.
इससे पहले शुक्रवार को आए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 11, 692 नए केस सामने आए और 28 मरीजों की मौत हो गई थी.