विलुप्त हो चुके चीतों को हिंदुस्तान में वापस बसाने की मुहिम जारी है. इसी के तहत अब दूसरे चरण में 12 और चीतों (12 more cheetahs) को भारत लाया जा रहा है और इस बार सभी चीते दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आने वाले हैं. बता दें कि इससे पहले नामीबिया से आए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park in Madhya Pradesh) में आज़ाद छोड़ा गया था.
प्रोजेक्ट चीता (Cheetah Project) के तहत 18 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में 12 नए चीतों को छोड़ा जाएगा. इनमें 7 नर चीता हैं, जबकि 5 मादा चीता शामिल हैं. इन 12 चीतों के आने के साथ ही अब पार्क में चीतों की कुल संख्या 20 हो जाएगी.
यहां भी क्लिक करें: UP News: गोरखपुर में कलश यात्रा के दौरान बिदक गया हाथी, कुचलकर तीन लोगों को मार डाला