Security Breach In Parliament: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की पार्टियों ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग की. हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने कांग्रेस के पांच सदस्यों समेत लोकसभा के 13 सदस्यों को निलंबित कर दिया. साथ ही राज्यसभा से एक सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सस्पेंड किया गया है. बता दें पहले लोकसभा से 14 सांसदों को निलंबित किया गया था, लेकिन बाद में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की अपील पर स्पीकर ने डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन का नाम वापस ले लिया.
इनमें से कांग्रेस के टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस के साथ ही बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, पी आर नटराजन (सीपीआईएम), कनिमोझी (डीएमके), वीके श्रीकंदन (कांग्रेस), के सुब्रमण्यम, एस वेंकटेशन (सीपीआईएम) और मनिकम टैगोर (कांग्रेस) के नाम शामिल हैं. बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही 15 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- Security Breach In Parliament: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी आरोपी 7 दिनों के रिमांड पर