CAA Citizenship: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CAAके तहत नागरिकता प्रमाण पत्रों का पहला सेट जारी कर दिया है. यह प्रमाण पत्र 14 लोगों को बुधवार को दिया गया. इससे सभी 14 लोगों को भारतीय नागरिकता मिल गई है. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को नई दिल्ली में कुछ आवेदकों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे और उन्हें बधाई दी.
केंद्र सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने एक निर्दिष्ट पोर्टल के माध्यम से उनके आवेदन ऑनलाइन संसाधित होने के बाद 14 लोगों को प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं.
आपको बता दें कि CAA के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई और पारसी धर्म के लोगों को भारतीय नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है.
इसे भी पढ़ें- Bomb Threat: कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, रूसी सर्वर से आया Email