गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में एक झील में बृहस्पतिवार को एक नाव के पलट जाने से 14 स्कूली बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. ये लोग पिकनिक मनाने आए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दर्जन छात्र और चार शिक्षक पिकनिक मनाने आए थे और हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे तभी दोपहर में यह हादसा हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है. हरनी थाने के एक अधिकारी ने बताया, “ इस त्रासदी में अब तक 14 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई। बचाए गए एक छात्र का एसएसजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना पर शोक प्रकट किया और कहा कि राज्य सरकार को लापता लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से, शिक्षकों समेत कई छात्रों की मृत्यु का समाचार बेहद हृदयविदारक है. ''उन्होंने कहा, ''इस हादसे में कई छात्रों के लापता होने की खबर है. गुजरात सरकार और प्रशासन से आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाकर, हर संभव प्रयास से छात्रों की जान बचायें.''
Gujarat: PM मोदी ने वडोदरा में नाव पलटने से छह स्कूली छात्रों की मौत पर जताया दुख, मुआवजे का ऐलान