Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद की डासना जेल में 140 कैदियों (prisoners) में एड्स (Aids) की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है, जिसके बाद सभी कैदियों का टेस्ट कराया जा रहा है. फिलहाल जेल की क्षमता 1704 बंदियों की है, जबकि यहां 5500 बंदी रखे गए हैं. इनमें से अब तक 140 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं और सभी का इलाज राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: 'श्रद्धा और आफताब को देखा था साथ'...मामले में मिले पहले गवाह ने खोले कई राज
डासना जेल के अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि सामान्य प्रक्रिया के तहत मेडिकल जांच की जाती है, जिसमें एचआईवी की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि काफी संख्या में कैदियों को नशे की नशे की लत होती है, और अक्सर नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सिरिंज के इस्तेमाल से वो संक्रमण का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है. इसलिए इन सभी को सामान्य कैदियों के साथ ही रखा जा रहा है और हर दिन जांच की जा रही है.
आलोक कुमार ने बताया कि HIV के अलावा यहां 17 मरीज टीबी के भी मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. वहीं, जेल में क्षमता से ज्यादा कैदियों की संख्या में बारे में उन्होंने कहा कि हापुड़ और गाजियाबाद की जेल एक ही होने की वजह से यहां कैदियों की संख्या ज्यादा है. इससे पहले आजमगढ़ की जेल में भी 10 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए थे.