Indian mission in London: 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान हमले में कथित तौर पर शामिल 15 लोगों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पहचान की है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी अब उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को उनका विवरण भेजने की योजना बना रही है.
एनआईए ने 45 लोगों की तस्वीरें जारी की थीं जो कथित तौर पर हमले में शामिल थे और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अन्य एजेंसियों की मदद से और क्राउडसोर्सिंग जानकारी के जरिए उनमें से 15 की पहचान की, जिसमें चार लोग खालिस्तान समर्थक हैं.
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक - इन चार लोग खालिस्तान समर्थक ने कथित तौर पर 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया था.