Women Agniveer Vayu: भारतीय वायुसेना में जल्द 155 महिला अग्निवीर शामिल होगीं. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) ने दी है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स के ऑफिशियल ने बताया कि जल्द ही 155 महिला अग्निवीर वायु की टुकड़ी भारतीय वायुसेना में शामिल होगी.
वायुसेना के मुताबिक, अभी इंडियन एयरफोर्स में करीब 1880 महिला अधिकारी काम कर रही हैं, जो भारतीय वायुसा में अधिकारी वर्ग का 14.6 प्रतिशथ है. वहीं, 155 महिला अग्निवीर वायु के शामिल होने से महिलाओं की भागीदारी सरहद की सुरक्षा में और बढ़ेगी.
बता दें कि आज से 31 साल पहले महिलाएं पहली बार भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनी थीं. हिला कैडेटों के पहले बैच ने प्रशासन और शिक्षा शाखाओं में शामिल होने के लिए वायु सेना अकादमी में अपना प्रशिक्षण शुरू किया था.
यहां भी क्लिक करें: Data Protection Bill 2022: सोशल मीडिया कंपनियों की नहीं चलेगी मनमानी, जानिए क्या है डेटा प्रोटेक्शन बिल
इन महिलाओं ने बढ़ाया भारतीय वायुसेना का मान
भारतीय वायुसेना में आज कई महिला अधिकारी फाइटरजेट उड़ा रही हैं. करगिल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली गुंजन सक्सेना ने 21 साल पहले 1999 में करगिल युद्ध के दौरान लड़ाकू विमानों से उड़ान भरी थी। उस वक्त भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों को युद्ध क्षेत्र में भेजा गया था. फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना और फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन ने पहली बार लड़ाकू जेट विमानों से उड़ान भरी थी.
फ्रांस से राफेल विमानों की खेप आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बेटी शिवांगी सिंह को इसका पायलट बनाया गया। शिवांगी ने वायुसेना की राफेल स्क्वाॅड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का मुकाम हासिल किया.
बता दें कि भारतीय वायुसेना को दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर भारतीय वायुसेना माना जाता है और इसका आधिकारिक गठन 08 अक्टूबर 1932 को किया गया था. तब इसमें करीब 25 सैनिक ही थे. लेकिन आज इंडियन एयरफोर्स में करीब 1.5 लाख वायुसैनिक हैं.