नार्थ सिक्किम (North Sikkim) में सेना का ट्रक एक बड़े हादसे का शिकार (Army Truck Accident) हो गया. इस हादसे में 16 जवान शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया. रेस्क्यू टीम ने 4 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट (Airlift) कर अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक ये घटना उत्तरी सिक्किम में जेमा में हुई. हादसे का शिकार हुआ सेना का ट्रक तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से थंगू की ओर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, जेमा के रास्ते में सेना का वाहन एक तीखे मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसल गया. इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों की मौत हो गई.
Covid 19: 27 दिसंबर को देश के सभी अस्पतालों में एक साथ मॉक ड्रिल, तैयारियों की होगी जांच