कानपुर (Kanpur) में शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद दो समुदाय में हुई हिंसक झड़प को लेकर 18 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (ADG Law and Order) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उपद्रव में शामिल अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: विधायक की कार में नाबालिग से गैंगरेप, CCTV फुटेज से खुलासा
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में आज जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया. जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इस बात को लेकर आपस में टकराव हुआ, पत्थरबाजी की घटना हुई. सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और आवश्यक बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे के बीच सड़क पर बवाल, पत्थरबाजी में कई लोग घायल
दरअसल कानपुर के परेड चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद करवा रहे थे तभी हिंसा भड़क गई. बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कुछ दिनों पहले टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था. इसी बात को लेकर करीब एक हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए. दोनों तरफ से पथराव हुआ. कानपुर का यह इलाका मिश्रित आबादी वाला है. कई लोग पथराव में चोटिल हो गए.