Corona Vaccine Booster Dose to 18+ : 10 अप्रैल से 18+ उम्र वाले भी कोरोना की बूस्टर डोज ( Corona Booster Dose ) लगवा सकेंगे. कोरोना की बूस्टर डोज ( Covid booster dose ) सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों ( Private Vaccination Centre ) पर मिलेगी. साथ ही, पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर के जरिए चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम ( Free Vaccination Programme in India ) के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगी.
BIG NEWS: एक CLICK में देश-दुनिया की हर बड़ी खबर
ऐसी जानकारी मिली है कि जानकारी के मुताबिक, 18 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे लोग जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और उन्हें 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.
बता दें कि देश में 15+ आबादी में से लगभग 96 फीसदी को कम से कम कोरोना की एक वैक्सीन लग चुकी है. 15+ उम्र वाले लगभग 83% लोगों ने दोनों डोज ले ली है. देश के हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ उम्र के 2.4 करोड़ से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज दी गई है.
ये भी देखें- Lockdown के दौरान PM मोदी ने बाल कटवाए या नहीं? RTI में मिला ये जवाब....