WHO ने उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में कथित तौर पर भारतीय कफ सिरप (Indian Cough syrup ) ‘डॉक-1 मैक्स’ पीने से हुई 19 बच्चों की मौत (19 children died ) के मामले में इनके इस्तेमाल पर चेतावनी जारी की है. WHO ने कहा कि नोएडा (Noida) स्थित कंपनी मैरियन बायोटेक की ओर से निर्मित दो कफ सिरप Doc-1 Max और Ambronol को इस्तेमाल में नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि ये गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरते.
लैब एनालिसिस में भी दोनों ही कफ सिरप में दूषित पदार्थ डायलिथीन ग्लाइकोल या एथिलीन की अस्वीकार्य मात्रा होने की बात कही गई है. उज्बेकिस्तान में हुई 19 बच्चों की मौत के दावे के बाद भारत सरकार दवा निर्माता की जांच में जुटी है.