तमिलनाडु में पारंपरिक जल्लीकट्टू (Jallikattu) का खेल शुरू हो गया है और खेल शुरू होते ही 19 लोगों के घायल (19 injured during Jallikattu celebrations) होने की खबर आ रही है. हालांकि इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच जल्लीकट्टू का खेल कराया जा रहा है और एक बार में 25 खिलाड़ी ही हिस्सा ले रहे हैं.
जल्लीकट्टू खेल में बैलों से इंसानों की लड़ाई कराई जाती है. जल्लीकट्टू को तमिलनाडु की संस्कृति का प्रतीक माना जाता है.
यहां भी क्लिक करें: Jallikattu : तमिलनाडु के मदुरै में शुरू हुआ जल्लीकट्टू खेल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम