भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) ऋषभ पंत (Rishabh Panth) सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. उनके साथ यह हादसा शुक्रवार को सुबह दिल्ली-देहरादून हाइवे (Delhi-Dehradun Highway) पर हुआ. इस दौरान ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी टकरा जाने के बाद क्रिकेटर को कई चोटें आईं, तो वहीं गाड़ी जलकर पूरी तरह खाक हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले भी ओवरस्पीडिंग (Over Speed) के चलते ऋषभ पंत की गाड़ी का चालान दो बार कट चुका है.
जुर्माना न भरने पर क्रिकेटर ऋषभ पंत मिला था नोटिस
22 फरवरी 2022 और 25 मई 2022 को उत्तर प्रदेश में ऋषभ पंत की कार ओवरस्पीडिंग के चलते कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद राज्य ट्रैफिक पुलिस की ओर से क्रिकेटर की कार का दो-दो हजार रुपये का चालान काटा गया था. हालांकि चालान की राशि जमा नहीं होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही चालान की राशि का भुगतान क्रिकेटर की ओर से अबतक नहीं किया गया है.