आगरा में रविवार को पटना से कोटा जा रही पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में डिहाइड्रेशन की वजह से 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 6 लोग बीमार हो गए जिसकी जानकारी आगरा रेलवे मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने दी. वीरेंद्र सिंह बोले कि डॉक्टरों ने पाया कि डिहाइड्रेशन के चलते मरीजों की सांसें थमीं. 62 साल की एक महिला और करीब 65 साल के एक पुरुष की मौत का समाचार है.
दरअसल, 90 लोगों का जत्था छत्तीसगढ़ से तीर्थयात्रा के लिए ट्रेन में सवार हुआ था और उसी दौरान कुछ लोग असहज महसूस करने लगे. ट्रेने में मची चीख पुकार के बाद 5 लोगों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि एक मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मरीजों की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर मौके पर टीम को भेजा गया.
Delhi: पिता के दोस्त ने किया नाबालिग से दुष्कर्म! महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी के खिलाफ FIR