दिल्ली (Delhi) में करीब छह महीने बाद कोरोना (Corona cases) के 300 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है और संक्रमण दर भी बढ़कर 13.89 फीसदी के स्तर पर पहुंची है. बात अगर राजधानी में एक्टिव केसों (Active Cases) की करें तो ये 806 हैं.
हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते कोरोने केसों पर दिल्ली सरकार ने कहा कि ये वेरिएंट सीरियस नहीं है और सरकार स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है. बात अगर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की करें तो यहां 24 घंटे में 244 लोग कोरोना संक्रमित हुए जबकि एक मरीज की मौत हुई. कोरोना के साथ ही देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.