छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के कोरबा(Korba) जिले में एक 20 साल की लड़की की 51 बार पेंचकस घोंपकर निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई. पुलिस(Police) के मुताबिक आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वो घर में अकेली थी. उसकी चीखों को दबाने के लिए उसने उसके मुंह को तकिए से ढक दिया और उस पर ताबड़तोड़ वार किए.
ये भी पढ़ें-Leopard attack: अचानक तेंदुए का अटैक देख सहमे लोग, वनकर्मियों समेत 13 को किया घायल
पीड़िता के भाई ने बाद में घर पहुंचने पर उसे खून ले लथपथ पाया. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी की तीन साल पहले पीड़िता से दोस्ती हुई थी. जब महिला ने उससे फोन पर बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने पहले लड़की के माता-पिता को धमकी दी और फिर लडकी की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-HIV Positive: सिरफिरे पति कि करतूत, झगड़ा होने पर पत्नी को लगाया HIV पॉजिटिव खून का इंजेक्शन