नेपाल हो या पाकिस्तान, भारत ने हर मुश्किल समय में अपने पड़सी देशों की मदद की है. इसी कड़ी में भारत ने अफगानिस्तान को पाकिस्तान के रास्ते मंगलवार को करीब 2000 मीट्रिक टन अनाज भेजा (India gave wheat to Afghanistan). ये भारत की तरफ से अफगानिस्तान को मदद की तीसरी खेप हैं. भारत ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को पाकिस्तान (Pakistan) के रास्ते करीब 125 करोड़ रुपये का 50 हजार टन गेहूं देने का वादा किया है जिसकी ये तीसरी खेप थी.
UP EXIT POLL: इस सर्वे में Akhilesh Yadav की बल्ले-बल्ले, BJP की फजीहत
इससे पहले कंगाल पाकिस्तान ने भी अफगानिस्तान को गेहूं दिया था. हालांकि सोशल मीडिया पर बताया जाने लगा कि पाकिस्तान ने जो गेहूं भेजा था वह बेहद खराब क्वालिटी (very poor quality wheat) का है और तालिबानी नेताओं (Taliban leaders) ने भी इसके लिए पाकिस्तान को बुरा-भला कहा है. वहीं भारत की तरफ से भेजे गए गेहूं (Indian wheat) की जमकर तारीफ हो रही है.