रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है. ऐसे में अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं तो उसका आप क्या करेंगे? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसको लेकर नियम बनाए हैं, जो आपके लिए बेहद अहम हैं.
- 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है RBI
- अब जारी नहीं होंगे 2 हजार रु के नए नोट
- यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे
- अगर आपके पास हैं 2 हजार के नोट तो करें एक्सचेंज
- एक समय में 20 हजार रुपये तक ही होंगे एक्सचेंज
- 2018-19 में यह नोट को छापना बंद कर दिया था: RBI
- 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला